




जालंधर (एस के वर्मा ): – श्री बजरंग वेल्फेयर सोसाइटी किला मोहल्ला द्वारा 16 अप्रैल दिन शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा । शोभायात्रा की तैयारियों संबंधी निमंत्रण पत्र श्री नवल किशोर कंबोज द्वारा सोसाइटी के सदस्यों के साथ रिलीज़ किया गया । इस मौक़े पर श्री नवल ने कहा कि धर्म का बीढा जब युवा अपने कंधों पर उठा लेते हैं तो समाज एक उत्तम समाज की ओर अग्रसर हो जाता है। सोसाइटी प्रमुख जय हाणडा, लव महाजन ने बताया कि शोभा यात्रा में श्री हनुमान स्वरूप ‘चेहरे’ ढोल की थाप पर सैकड़ों युवाओं के साथ नृत्य करते हुए परिक्रमा करेंगे । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में झण्डे वाले हनुमान स्वरूप भी शामिल होंगे । शोभायात्रा क़िला मोहल्ला से शुरू होकर खिंगरा गेट , होशियारपुर अड्डा , अड्डा टांडा , माई हीरा गेट से भैरों बाज़ार से अदंरूणी बाज़ार से होती हुई क़िला मोहल्ला पहुँचेगी जहां शोभायात्रा में सम्मिलित होने वाले प्रभु भक्तों के लिए कोल्ड – ड्रिंक्स व चाय – पकौड़े की व्यवस्था की गई है इस मौके पर श्री नवल कंबोज साथ रूबल कंबोज , रूपेश कपूर , जय हांडा , लव महाजन , साहिल , हनी हेमंत , मुकुल घई, बृजेश , राहुल महाजन अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे

