जालंधर ( एस के वर्मा ): थाना पतारा में पड़ते तल्हन रोड पर धनोआ रिजॉर्ट के बाहर बाइक सवार तीन युवकों ने अपने भाई को स्कूल से लेने जा रहे युवक की टांग में गोली मारी।व आरोपी मौके से फरार हो गए।घायल युवक भुवनेश्वर पुत्र विलास निवासी गांव को तलहन को रामामंडी के जोहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Advertisement

