




जालन्धर (एस के वर्मा ): माँ चिंतपूर्णी सेवा सोसाईटी कबीर नगर की और से वार्षिक जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने माता के चरणों में हाजिरी लगाई। विधायक हैनरी ने उपस्तिथ हुई संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान किसी न किसी रूप में तनावग्रस्त नजर आता है। अगर हमे तनाव से छुटकारा पाना है तो हमें धार्मिक आयोजनों की शरण में आना ही होगा। उन्होने कहा सतसंग वह स्थल है जहा प्रवेश करते ही मन में आ रहे बुरे विचार स्वयं ही समाप्त हो जाते है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन हमें जीवन जीने की कला सिखाते है। सत्संग में आकर मनुष्य अपने आपको तनाव रहित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि सत्संग में सीखी गई बाते हमारे जीवन पर अच्छा प्रभाव डालती है। इसलिए हमें धार्मिक आयोजनों में जाने की आदत डालनी चाहिए सभा के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को मातारानी का स्मृति चिन्ह भेंट कर समान्नित किया। इस जागरण में पार्षद सरफो देवी,मिंटू कश्यप,लक्की पंडित,पवन कुमार,रविंद्र,साबा,बलदेव कुमार,आशु,राजिंदर,नीरज,जसबीर सिंह,तरलोचन सिंह आदि उपस्तिथ थे।

