




जालंधर ( एस के वर्मा ): महानगर के पॉश एरिया माडल टाउन इलाक़े सांझा चुल्हा के पास से क्रेटा कार लूटकर लुटेरे फरार हो गए। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद थे कि गाड़ी में बैठी कार चालक की पत्नी को भी लेकर रफूचक्कर हो गए। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में दूर जाकर महिला को कार से धक्का देकर बाहर फैंक दिया गया गाड़ी को इनकम टैक्स कालोनी के पास छोड़कर लुटेरे फरार हो गए। लुटेरों ने महिला से सामान व नगदी को लूट लिया। सूत्रों से पता चला है की कार चालक गाड़ी चालू कर बाहर खड़ा था,समान लेने के लिए गया हुआ था जिसका फायदा उठाते हुए लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से एरिया में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही थानां न:6 कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।व आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है

