जालन्धर (एस के वर्मा ): वार्ड नं:54 के अंतर्गत पड़ते काजी मुहल्ला मेशी बेकरी वाली गली में सीवरेज की समस्याओं का हल इलाके के कांग्रेस नेता व समाज सेवक विकास तलवाड़ की तरफ से काम करवाया गया जानकारी देते हुए विकास तलवाड़ ने बताया कि काफी लंबे समय में इलाके में सीवरेज की समस्या आ रही थी व इलाके के लोग को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा था जब इस इलाके की सीवरेज की समस्याओं का पता चला तभी कांग्रेस पार्टी के नेता व समाज सेवक के दोबारा यह काम जल्द ही पूरा किया गया व लोगो को इस समस्याओं से निजात दिलाई गई इस मौके पर विकास तलवाड़ के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाज सेवक मुकेश खन्ना मेशी व इलाके के निवासी मजूद रहे
Advertisement

