जालन्धर (एस के वर्मा ):थाना रामामंडी की पुलिस ने 25 पेटियों अवैध शराब सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि अमृत पाल होंडा सिटी गाड़ी में भारी मात्रा में शराब चंडीगढ़ से लेकर चुगिट्टी चौक से नगलशामा चौक की तरफ आ रहा है और एएसआई दलजिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ नगलशामा चौक में नाकाबंदी की हुई थी। नाकेबंदी के दौरान अमृतपाल की गाड़ी को रोक कर चेक किया गया था गाड़ी में 15 पेटी शराब रॉयल स्टाइल मारका चंडीगढ़ और 10 पेटी शराब मार का रॉयल स्टैग मारका चंडीगढ़ बरामद हुई आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह वासी गाखला जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने कार और शराब की पेटियों को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

