जालंधर (एस के वर्मा ): वांछित अपराधियों विरुद्ध बड़ी मुहिम चलाते हुए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर के नेतृत्व में अलग-अलग मामलों में वांछित छह भगौड़े आपराधियों को गिरफ़्तार किया गया जोकि पुलिस से बच रहे थे ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से भगौड़े हुए अपराधियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे करेन के लिए स्पैशल मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि वह ख़ुद रोज़मर्रा के ऐसे अपराधियों को पकड़ने की प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। शहर में और ज़िम्मेदारी और असरदार ढंग के साथ पुलिस सेवाएं निभाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अमन-कानून की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस से छिप रहे भगौड़े अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है और उच्च आधिकारियों की तरफ से इस सूची का रोज़मर्रा के तौर पर जायज़ा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से मानवीय और तकनीकी जानकारी के आधार पर ऐसे अपराधियों को ढूंढकर पकड़ा जा रहा है। उन्होंने लोगों से शहर से जुर्म मिटाने के लिए सहयोग की अपील करते भरोसा दिलाया कि ऐसे अपराधियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जायेगी और लोग इस मामले में सीधे तौर पर उनके साथ संपर्क कर सकते हैं।पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में इस मुहिम को और तेज़ किया जायेगा ताकि बाकी रहते पीओज़ को गिरफ़्तार किया जा सके। उन्होंने पुलिस आधिकारियों को भी कहा कि इस काम को पहल के आधार पर किया जाये। उन्होंने पुलिस आधिकारियों को ताकीद की कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इसमें देरी करने वाले मुलाजिमों के ख़िलाफ़ सख़्त करवाई की जायेगी।

