जोधपुर में ईद की नमाज के बाद एक बार फिर लाठी चार्ज की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों की पुलिस से झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया गया।
वहीं जालोरी गेट चौक से दोनों समुदायों के झंडे उतार कर अब वहां पर तिरंगा लगा दिया है।
बता दें कि देर रात यहां एक झंड़े को उतार फेंकने और उसकी जगह दूसरा झंडा लगाने को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई और मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया व आंसू गैस के गोले भी दांगे।
बताया जा रहा पत्थरबाजी में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग भी घायल हुए है। पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जिसकों देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
इस संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय से आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट के निवेदन के आधार पर जोधपुर जिला में मंगलवार 1 बजे से इंटरनेट को बंद किया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार, अगले आदेश तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी।
सरकारी आदेश के अनुसार, ‘दिनांक 03.05.2022 को 1.00 हजे से अग्रिम आदेशों तक संपूर्ण जिला जोधपुर (जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र सहित) में 2G/3G/4G/डेटा (मोबाइल इंटरनेट), बल्क एसएमएस/एमएमएस/व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित किया जाता है।’
Advertisement

