



जालंधर (एस के वर्मा ): फुटबॉल चौक के पास सास ससुर के साथ सैर पर निकली एक महिला को टिप्पर ने अपनी चपेट में ले लिया ।जिस की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नेहा के रूप में हुई है। परिवारिक सदस्यों ने बताया कि नेहा अपनी सास के साथ सैर के लिए आदर्श नगर पार्क गई थी। इस दौरान फुटबॉल चौक के पास एक टिप्पर ने महिला को चपेट में ले लिया जिससे नेहा की मौके पर मौत हो गई व टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। इस् दौरान चौक पर खड़े पुलिस मुलाजिमों ने टिप्पर चालक को पकड़ने की कोशिश नहीं उठाई। गुस्साए लोगों व परिवारिक सदस्यों की ओर से फुटबॉल चौक के मुख्य सड़क पर जाम लगा पुलिस प्रशासन विरोधी विरोध जाहिर किया। जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों मौके पर पहुंचे व पारिवारिक सदस्यों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला का 3 साल का बच्चा भी उसके साथ था जोकि बाल-बाल बच गया।

