




जालंधर ( एस के वर्मा ): वेस्ट हल्का में हैरोइन और अवैध शराब सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एडीसीपी हरपाल सिंह, एसीपी वरियाम सिंह ने बताया कि थाना-5 के प्रभारी सुखबीर सिंह और थाना भार्गव कैंप के प्रभारी बलविंदर सिंह पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर भार्गव कैंप और बस्ती दानिशमंदा में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान किया गया। इस सर्च अभियान में तिलक राज, सुनील उर्फ सोनू से 2 ग्राम हैरोइन, अश्वनी कुमार से 12 बोतलें, प्यारा सिंह निवासी शिवाजी के कब्जे से 27 किलो लाहन, शम्मी पुत्र बलविंदर निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला के कब्जे से 24 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई।पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्यारा सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी शिवाजी नगर बस्ती दानिशमंदा, अश्वनी कुमार भार्गव कैंप, तिलक राज निवासी भार्गव कैंप, सुनील उर्फ सोनू निवासी भार्गव कैंप, शम्मी पुत्र बलविंदर निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला, इंद्रजीत उर्फ इंदु के तौर पर बताई गई है।जब कि इनका साथी इंद्रजीत उर्फ इंदु मौके से फरार हो गया। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी तिलक राज के खिलाफ पहले भी मामलें दर्ज है।

