




जालंधर (एस के वर्मा ): डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज आधिकारियों को सितम्बर 2023 तक 275 एम.एल.डी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पाँच जल भंडार के निर्माण को पूरा कर सरफेस वाटर प्राजैक्ट के काम में और तेज़ी लाने के आदेश दिए।
आधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस प्राजैक्ट का पहला पड़ाव 525.85 करोड़ रुपए की लागत के साथ पूरा किया जाएगा, जिसके अंतर्गत गाँव जगराव, आदमपुर में 275 एम.एल.डी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदमपुर नहर से लिए गए पानी को पहले इस प्लांट में सुधारा जाएगा और फिर पाईपों के द्वारा शहर को स्पलाई किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में बर्लटन पार्क, सूर्या एन्क्लेव, ढिल्लवां, फोकल प्वाईंट और माडल टाऊन सहित अलग -अलग स्थानों पर 41 एम.एल.डी. की कुल सामर्थ्य वाले पाँच भूमिगत जल भंडार बनाए जा रहे है। घनश्याम थोरी ने बताया कि पहले पड़ाव दौरान सुधारा हुआ पानी जल भंडार में लाया जाएगा, जहाँ से मौजूदा जल स्पलाई पाईपों के द्वारा घरों में स्पलाई किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अगले पड़ाव के अंतर्गत पुरानी पाईप लाईनों को बदला जाएगा और पानी के मीटर भी लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि पहले पड़ाव में आदमपुर में ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण, पाईप लाईनों के द्वारा भूमिगत जल भंडारों में सुधारे हुए पानी की स्पलाई और अगले दस सालों के लिए संचालन और रख -रखाव शामिल है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पहले पड़ाव को पूरा करने के लिए आखिरी तारीख़ 9सितम्बर, 2023 निर्धारित की गई है। इस लिए इस प्राजैकट को समय पर पूरा करने में किसी भी किस्म की अनावश्यक देरी को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्राजैक्ट को समय पर पूरा करना ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता है और उनकी तरफ से स्वंय इस प्राजैकट की प्रगति की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी की जाएगी।

