




जालन्धर (एस के वर्मा ): हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी के दोबारा विधायक बनने की ख़ुशी में गुज्जापीर वेलफेयर सोसाईटी द्वारा लंगर का आयोजन किया गया जिसका शुभ आरम्भ विधायक हैनरी ने किया। इस दौरान विधायक हैनरी ने कमेटी का हार्दिक धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा की उत्तरी हल्के की जनता की बदौलत मुझे इतना बल मिला जिसका में कर्ज नहीं चूका सकता उन्होंने कहा जनता के विश्वास से ही में आज क्षेत्र की समस्याएं उठाने के काबिल बना हूं और इन्हीं के भरपूर सहयोग से ही क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे है। हैनरी ने कहा कहा आज क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव से चल रहे करोड़ो रु के विकास कार्य इस बात का प्रमाण है की वह अपने मिशन में कामयाब हो रहे है। विधायक ने कहा की पिछले 5 वर्षो के शाशनकाल के दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ दिन रात एक कर क्षेत्र की और जनता की सेवा की है और हर समय जनता के सुख दुःख में भागीदारी निभाई है। उन्होंने जनता को यह विश्वास दिलाया की जिस तरह से उत्तरी हल्के की जनता के आशीर्वाद से विकास कार्य हुए है इस बार भी उसी तर्ज पर विकास कार्य होंगे। इस अफसर पर कांग्रेसी नेता रमन छुर्रा,अजय आनंद,मनोज आनंद,सरबजीत सिंह,गगन फौजी,अजय शर्मा,मोंटी लाहोरिया,अमित शोरी,विशाल कौड़ा,कर्ण बहल,गौरव,शोभित,विक्की,जॉनी,सन्नी अरोड़ा,अमित,दीपक,ओजस आनंद,आरुष,युवराज सिंह काका आदि भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

