जालंधर (एस के वर्मा ): शहर में नशा और नाजायज शराब की स्पलाई पर शिकंजा कसते कमिशनरेट पुलिस की तरफ से मंगलवार को एक नशा तस्कर,जिस पर जालंधर शहर के अलग -अलग थानों में एक्साईज और एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत 28 अपराधिक मामले दर्ज हैं, को उसके साथी सहित गिरफ़्तार किया गया। जानकारी देते पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए. -1और स्पैशल आप्रेशन यूनिट की सांझी टीमों की तरफ से अरविन्दर कुमार उर्फ ठुठा विरुद्ध अदालत से सर्च वारंट ले कर अमन नगर जालंधर स्थित उसकी रिहायश पर छापा मारा गया। उन्होंने आगे बताया कि तलाशी दौरान उसके स्टोर के एक शू रैक में से एक प्लास्टिक का पैक्ट, जिसमें 330 ग्राम नशीला पदार्थ था,बरामद किया गया,जिसके बाद मुलजिम को मौके पर ही काबू कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शुरूआती जाँच दौरान यह भी सामने आया कि दोषी ख़िलाफ़ पहले ही आबकारी एक्ट,एन.डी.पी.एस. एक्ट और आई.पी.सी. के अंतर्गत 28 अपराधिक की धराओं के केस दर्ज हैं। पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह तूर, जिनके साथ डी.सी.पी जसकिरन सिंह तेजा भी मौजूद थे, ने बताया कि दोषी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी मनीश कुमार की मदद के साथ इस ग़ैर -कानूनी गतिविधि को अंजाम दे रहा था,जिसको भी पुलिस टीमें से तरफ से काबू कर लिया गया है। पुलिस कमिशनर ने कहा कि इस गिरफ़्तारी के साथ इस क्षेत्र में नशे और नाजायज शराब की स्पलाई लाईन बंद हो जाएगी,जिसके साथ ऐसी ग़ैर -कानूनी गतिविधियों को रूकेंगी। जालंधर को नशा मुक्त शहर बनाने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते पुलिस कमिशनर ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों से तरफ से ऐसी हिस्टरी शीटरों पर तीखी नज़र रखी जा रही है जिससे ऐसे समाज विरोधी अनसरों विरुद्ध समय पर कार्यवाही की जा सके।

