Advertisement





जालंधर (एस के वर्मा ): बस्ती दानिशमंदा के शिवाजी नगर में रात के समय कांग्रेसी वर्कर के घर बाहर गोलियां चल गई। हालांकि गोली दौरान कोई जख्मी नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जानकारी देते हुए कांग्रेसी वर्कर दीपक उर्फ दीपू ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ा था कि तभी हथियारों से सहित कुछ युवक आए और उन्होंने गोलियां चलाई व जान से मारने की धमकियां दी। दीपू ने आम आदमी पार्टी के नेता के भाई पर हमला करवाने का आरोप लगाया। हालांकि पता चला है कि दूसरे पक्ष से भी कुछ युवक अस्पताल दाखिल हुए हैं और उन्होंने दीपू पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Advertisement

