




जालंधर (एस के वर्मा ): जालंधर में चोरों के होंसले आये दिनो , दिन बढ़ते जा रहे है, यहाँ तक की चोर भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे है। थानां न:3 के अंतर्गत पड़ते पंज पीर बाजार स्थित जयशंकर मंदिर में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जानकारी देते हुए बताया मार्किट के सदस्य राजू ढल्ल ने बताया कि सुबह के समय जब फोन कर बताया कि मंदिर के पुजारी लाठी राम ने फोन किया कि मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं व मंदिर के कपाट खुले हुए हैं। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि ठाकुर जी की पीतल की मूर्ति और उसके गले में सोने की 2 सोने की चेन, कान की बालियां, चांदी के शेष नाग, छोटे शेष नाग, चांदी की गड़वी और पीतल का अन्य सामान गायब था।
इस घटना की जानकारी मामले की सूचना पुलिस थानां न:3 के प्रभारी परमदीन खान को दी गई व जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पार्टी टीम सहित मौके पर पहुंचे

