Advertisement





जालन्धर (एस के वर्मा ): थानां न:7 की पुलिस पार्टी टीम ने 8 पेटी अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया है जानकारी देते हुए थानां प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि गड़ा रोड पर नाकेबंदी की गई थी पुलिस पार्टी ने जब पी बी 8 बी यू 2968 गाड़ी में 8 पेटी शराब की सप्लाई देने जा रहा था मौके पर ही मजूद पुलिस कर्मियों ने जब गाड़ी की तलाशी ली गई तभी उस मे अलग अलग ब्रांड की शराब की पेटीया बरामद की गई पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हेमंत कुमार कपूरथला के तौर पर हुई है पकड़े गए व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है
Advertisement

