जालंधर (एस के वर्मा ): पंचायती ज़मीन को ग़ैर कानूनी कब्ज़े से छुडाने के लिए अभियान को जारी रखते ज़िला प्रशासन जालंधर ने आज सब डिविज़न नकोदर अधीन गाँव उमरेवाल बिल्ला में 46 एकड़ ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त करवाया। जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि ज़िले में अनाअधिकारित कब्ज़े में पंचायती ज़मीना को वापिस लेने के लिए शुरू किए अभियान के अंतर्गत आज गाँव उमरेवाल बिल्ला में 46 एकड़ ज़मीन से नाजायज कब्ज़ा हटा कर इसका इंदराज गाँव के माल रिकार्ड में किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रशासन की तरफ से सब डिविज़न नकोदर अधीन आते गाँव जहाँगीर में भी ग़ैर कानूनी कब्ज़े में 11 एकड़ पंचायती ज़मीन को छुडाया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार ज़िले में नाजायज कब्ज़े में पंचायती ज़मीनों को वापिस लेने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है और इसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। डिप्टी कमिशनर ने सभी एस.डी.एमज़ को यह भी आदेश की कि इस काम की निजी तौर पर निगरानी की जाए, जिससे एक इंच पंचायती ज़मीन भी नाजायज कब्ज़े से खाली करवाने से बाकी न बचे। इस मौके उन्होंने पंचायती ज़मीन को नाजायज कब्ज़े में से छुडवाने के लिए एस.डी.एम. नकोदर रणदीप सिंह हीर की पहलकदमी की भरपूर प्रशंसा की और ज़िले में इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष ध्यान देने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने पंचायती ज़मीनों पर नाजायज कब्ज़ा किए लोगों को चेतावनी दी कि वह स्वंय यह कब्ज़े छोड़ दे नहीं तो सख़्त कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इस सम्बन्धित और जानकारी देते उप मंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर रणदीप सिंह हीर ने बताया कि इस पंचायती ज़मीन पर पिछले 30 सालों से नाजायज कब्ज़ा किया हुआ था, जिसको आज बुद्धवार को कब्जा मुक्त करवाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से ज़मीन से कब्ज़ा हटा कर पंचायत को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिशनर के आदेशों पर इस अभियान को जब तक पंचायती ज़मीनों से नाजायज कब्ज़े हट नहीं जाते को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।

