जालन्धर (एस के वर्मा ): यूथ कांग्रेस जालन्धर नार्थ के प्रधान सन्नी कुमार की अगुवाई में सिद्धू मूसेवाला की याद में श्रध्जली कैंडल मार्च किशनपूरा चौक से पैदल चलकर दोआबा चौक तक निकाला गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस जालन्धर नार्थ के प्रधान सन्नी कुमार ने कहा कि भगवन्त मान सरकार को आड़े हाथों लिया व पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा.अरविंद केजरीवाल और भगवन्त मान सरकार को इस हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया व उनकी तरफ से कहा गया कि एक नेता के साथ साथ बेहतरीन कलाकार इस दुनिया से चला गया जिन लोगों को सुरक्षा की ज़रूरत है उनसे सुरक्षा लेकर केजरीवाल और राघव चड्ढा को सुरक्षा दी जा रही है. फिलहाल हर कोई इस घटना से हैरान और परेशान है उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसा वाले एक मशहूर पंजाबी गायक के रूप में युवा दिलों की धड़कन हैं ऐसे में उनकी सिक्योरिटी हटा लेना उनके लिए बड़ा खतरा बन गई आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के लिए 90 कमांडो तथा राघव चड्ढा को 50 कमांडो की सिक्योरिटी दी जा सकती है. लेकिन आईबी के हेड बार-बार पंजाब सरकार को इनपुट दिए जाने के बाद भी मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला की सिक्योरिटी को हटा लेना उनके लिए घातक रहा
इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार है और उन्होंने कहा कि यही कारण है की सिद्धू मूसेवाला की हत्या नहीं बल्कि पंजाब सरकार द्वारा उनका कत्ल किया गया है इस अवसर पर कांग्रेस नेता जोगिंदर पाल शर्मा,राजा सानी, मुनीष राजपूत, लक्षय बी एम एस, गगन,कर्ण भट्टी,तरुण, नितिन, रवि प्रधान,वनीत मल्होत्रा व अन्य कांग्रेस पार्टी के नोजवान मजूद रहे

