Advertisement





जालन्धर (एस के वर्मा ): नार्थ हल्के के वार्ड न: 69 के आर्य नगर में सतगुरु कबीर महाराज जी के 624 वें प्रकाश उत्सव पर समागम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने झंडे की रस्म अदा की । विधायक ने समूह संगतो को सतगुरु कबीर जयंती की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की संत कबीर की वाणी हर धर्म को एक नई दिशा देती है।उन्होंने कहा संत कबीर की दिव्य वाणी का प्रकाश समस्याओं के अंधेरे से निकाल कर समाधान के प्रकाश में ले जाता है . कबीर महाराज वो पहचान है जिन्होने, जाति-वर्ग की दिवार को गिराकर एक सुंदर संसार की कल्पना की। हैनरी ने कहा की एक आम आदमी को समाज में आज जो भी समस्याएं या मुश्किलें दिखाई दे रही हैं, उनके बारे में संत कबीर ने बहुत पहले ही विस्तार से चर्चा कर दी थी साथ ही उनके व्यवहारिक समाधान भी बताए थे। विधायक ने कहा गुरु सेवा के द्वारा शिष्य क्षण मात्र में वह सब प्राप्त कर लेता हैं जो की हजारों वर्ष क्या कई जन्मों की तपस्या के बाद भी संभव नहीं| गुरु की सेवा करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं कोई भी ज्ञान और कोई भी शिक्षा गुरु के बिना अधूरी है. अतः किसी भी कार्य में गुरु का उपस्थित होना और उनका मार्गदर्शन करना अत्यंत आवश्यक है| प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस सामरोह में पार्षद सरफो देवी,डा शशि,रिंकू भगत,हनी,पवन कुमार,रमन भगत,सुरिंदर भगत,विक्की,अंजली भगत,बाला रानी,परषोतम,हैप्पी,सूरज,राकेश कुमार,सतपाल,मास्टर चुनी लाल,अशोक भगत,अशोक,काका,रंजीत,सन्नी,डिम् पी,राजकुमार,परमजीत बराड़ आदि उपस्तिथ थे।
Advertisement

