जालंधर (एस के वर्मा ): खेती विभिन्नता के अधीन बागबानी विभाग की तरफ से छोटे एवं सीमांत किसानों को फसलों की कटाई उपरांत संभाल के लिए छोटे कोल्ड रूम (ऑन फारम कोल्ड रूम) की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है तथा जिले में ऐसे दो कोल्ड स्टोर किसानों के खेतों में स्थापित किए गए हैं।
इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर बागबानी, जालंधर डा. सुखदीप सिंह हुंदल ने बताया कि विभाग की तरफ से गांव ताजपुर के किसान अमनदीप सिंह और गांव हीरापुर के किसान रमेश लाल के खेतों में ये छोटे कोल्ड रूम स्थापित किए गए हैँ। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अधीन स्थापित 10×10 फीट के कोल्ड रूम की समर्था लगभग 3 मी. टन है, जिसमें लगभग सभी बागबानी फसलें अलग-अलग तापमान तथा नमी पर स्टोर की जा सकती हैं। डाक्टर हुंदल ने आगे बताया कि इन कोल्ड रूम की सहायता से किसान अपनी फसलों को कटाई के उपरांत जरूरत मुताबिक मंडीकरण के लिए ले जा सकते हैं तथा मंडी में अपनी फसल का अच्छा मूल्य प्राप्त करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होनें बताया कि इस योजना के अधीन ऑन फार्म कोल्ड रूम बनाने पर लगभग 3 लाख रूपए खर्च आता है और किसान 1.50 लाख रूपए सबसिडी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि विभाग की तरफ से डायरेक्टर बागबानी पंजाब शैलेंद्र कौर के दिशा-निर्देशों पर और डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थौरी की रहनुमाई में किसानों को बागबानी फसल फल, फूल, सब्जियां, मशरूम इत्यादि की खेती के लिए उत्साहित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों के कल्याण के लिए विशेश योजनाएं भी लागू की जा रही हैं ताकि इनके ज़रिए ना सिर्फ किसानों की आय में बढ़ौतरी की जा सके बल्कि प्राकृतिक संसाधन जैसे हवा, पानी, मिट्टी इत्यादि की संभाल भी की जा सके। उन्होनें किसानों को अपील करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने ब्लाक के बागबानी विकास अधिकारी या जिला अधिकारी के साथ संपर्क किया जा सकता है।

