Advertisement





जालंधर (एसके वर्मा): थाना न: 3 के हेडकांस्टेबल संतोख सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए एक डॉक्टर को उनका गुम हुआ फोन दिलवाया। डा. राजीव वैद्य का मोबाइल गत दिवस सेंट्रल टाऊन में गिर गया था। यह फोन हेडकांस्टेबल संतोख सिंह को मिला। संतोख ने अपने एडिशनल एसएचओ बलविंदर कुमार से बात की और फिर मोबाइल के मालिक को ढूंढा गया। मोबाइल के मालिक डा. राजीव वैद्य से संपर्क कायम करके उन्हें फोन दिया गया। डा. वैद्य ने फोन मिलने पर हेडकांस्टेबल संतोख सिंह और एडिशनल एसएचओ बलविंदर कुमार का धन्यवाद किया।
Advertisement

