जालन्धर (एस के वर्मा ): हल्का उत्तरी क्षेत्र के वार्ड न: 69 के कबीर नगर और वार्ड न 65 के गाँधी कैंप की और से सतगुरु कबीर महाराज जी के 624 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर धार्मिक सामरोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर हैनरी उपस्तिथ हुए । हैनरी ने समूह संगतों को गुरुपर्व को बधाई देते हुए कहा कि भक्तिकाल की संत परम्परा में संत सद्गुरु कबीर जी का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने मानव के व्यावहारिक पक्ष को समाज के सामने रखा है। वह जीव और ईश्वर की एकता में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा की बाणी में बहुत ही सहज शब्दों में लिखा है कि जिस परमात्मा की तलाश में हम दर-दर भटकते हैं वह तो हमारे अंदर हैं। हम अज्ञानवश उसे देख नहीं पाते। यदि अहंकार का त्याग कर हम शरणागत भाव से भक्ति करें तो हम अपने अंदर छिपे परमात्मा स्वरूप को पहचान सकते हैं इसलिए उन्होंने भक्ति के मानवीय पक्ष को आगे किया है। विधायक ने कहा की ईश्वर के प्रति संपूर्ण समर्पण से ही सच्ची भक्ति और सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है। सद्गुरु कबीर जी भक्ति और प्रेम में भेद नहीं करते और हर प्राणी से प्रेम करने का उपदेश देते हैं। प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक स्मृति चिन्ह और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में पार्षद गियान चंद सोढ़ी,पार्षद अंजली भगत, पार्षद सरफो देवी,पूर्व पार्षद राकेश कुमार गन्नू,राजिंदर मानक,रतन भगत,ओम प्रकाश,सुरिंदर,मिंटू कश्यप,बलदेव राज,राजिंदर भगत,तिलक राज,गोल्डी भगत,गौरव मागो,ठाकुर भगत,सोनू भगत,मंगत राम,सोमा भगत,हसन लाल,शिरी, बूटी राम,हरदीप सिंह,सुरजीत धन्ना,हरीश भगत,लक्की भगत,सूरज पहलवान,दीपक भगत,संदीप भगत,सोनू भगत,बनारसी भगत,अशोक भगत,शमी भगत आदि भारी संख्या में उपस्तिथ थे।

