




जालन्धर (एस के वर्मा ): हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न: 54 और 55 के अंतर्गत रेलवे रोड की सड़क का निर्माण कार्य क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी के प्रयासों से शुरू हुआ ।इस मोके पर न्यू रेलवे रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान मुकेश चावला ने कहा की यह सड़क 17 साल पहले पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी के शाशनकाल के दौरान बनी थी और आज यह सड़क उत्तरी क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी के प्रयासों से बन रही है। कांग्रेसी नेता विजय शर्मा ने कहा की विधायक हैनरी की कारगुजारी से उत्तरी हलके की तस्वीर बदल रही है। इस दौरान इलाका निवासियों और दुकानदारों ने विधायक हैनरी ने आभार जताया। इस सामरोह में पंडित राम प्रकाश, दीपक गुप्ता,बिट्टू,स्वीटी,परमजीत सिंह,सुमित बेरी,संतोख ,महिंदरपाल,विनोद काला,प्रदीप चावला,धर्मवीर लाली,दीपक गुप्ता ,गुलशन ,मोनू खोसला,विजय मक्क्ड़ ,विशाल शर्मा चौधरी ,हरमिंदर सिंह ,कर्ण ,कुलतार सिंह आदि मौजूद थे।

