जालन्धर (एस के वर्मा ): जालन्धर में लुटेरे पुलिस प्रशासन का डर ख़त्म होता जा रहा है जिसके कारण आम लोगों में दहश्त माहौल व शहर की जनता दुखी है। गाजीगुल्ला रोड पर प्रकाश आईसक्रीम के बाहर दिन-दिहाड़े स्विफ्ट कार से 5 लाख रुपये लूट कर 2 युवक मौके से फरार हो गए।जानकारी देते हुए अनमोल सिंह पुत्र हसबंस सिंह वासी लंबा पिंड ने बताया कि वह बैंक से पैसे लेकर फैक्ट्री में किसी को देने जा रहा था । वह गाड़ी खड़ी करके प्रकाश आईसक्रीम के अन्दर गया। जब उसने बाहर आकर देखा गाड़ी का शीशा तोड़ कर 2 युवक गाड़ी से पैसे लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना इलाके के थानां न:2 को दे दी है।इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पार्टी टीम पहुंची व पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

