




जालन्धर (एस के वर्मा ): आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के मद्देनजर आज जालंधर की पुलिस ने नशे के लिए बदनाम काजी मंडी और संतोषी नगर में सुबह करीब 5 बजे सर्च अभियान चलाया। इस अवसर पर डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी सुहेल मीर, हरपाल सिंह, गुरबाज सिंह और हरप्रीत सिंह की अगुवाई में ये छापेमारी की गई। हैरानी की बात तो यह है कि 400 पुलिस मुलाजिम के साथ हर घर की तलाशी ली गई, लेकिन नशे के लिए बदनाम काजी मंडी से ड्रग्स की एक पुड़िया तक नहीं मिली। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक करीब 400 पुलिस मुलाजिम इस छापेमारी में शामिल हुए हैं। इस दौरान 5 लोगों को राऊंडअप किया गया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
बपुलिस कमिश्नर के मुताबिक यह छापेमारी कई थानों की पुलिस और उच्च अधिकारियों की देखरेख में हुई। जिसमें करीब 300 पुलिस कर्मचारी और 100 के करीब महिला पुलिस कर्मचारी शामिल थे।पुलिस के मुताबिक नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, इसमें 400 के करीब पुलिस मुलाजिम काजी मंडी और संतोषी नगर के हर घर में सर्च अभियान चलाया।

