
शिरोमणि अकाली दल में सुखदेव सिंह ढ़ींढसा की वापसी के बाद अब बीबी जागीर कौर भी वापस लौट रही है। इसे लेकर 14 मार्च यानी गुरुवार को दोपहर एक बजे शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बेगोवाल पहुंचेंगे। जहां वह बीबी जागीर कौर को फिर से शिरोमणि अकाली दल में शामिल करेंगे।