canada, usa ukPunjabReligious

USA यूनिवर्सिटी में सिख छात्र के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी, कृपाण उतारने से मना करने पर लगाई हथकड़ी; सिख भड़के

अमेरिका /अमर नागरा

अमेरिका की यूनिवर्सिटी में एक सिख छात्र के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी, कृपाण उतारने से मना करने पर लगाई हथकड़ी; सिख भड़के
अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में एक सिख छात्र के साथ वहां की पुलिस द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया। हालांकि यह कोई रंगभेद या घृणा का मामला नहीं है। यह मामला कृपाण (सिरी साहिब) को लेकर हुआ है।

अमृतधारी सिख छात्र नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में अपने ककारों के अनुसार सिरी साहिब डालकर पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसे सिरी साहिब उतारने के लिए कहा गया।

इस पर सिख युवक ने वहां पर वर्दीधारी पुलिस ऑफिसर को बताया कि यह उसके धर्म की निशानी है। वह इसे उतार नहीं सकता। इसके बाद पुलिस अधिकारी सिख छात्र की पहनी हुई कृपाण को खुद ही उतारने की कोशिश करने लगा। इस पर सिख युवक बहुत ही सहजता के साथ कहता है कि इसे हाथ मत लगाइए। इसके बाद पुलिस अधिकारी कहता है कि यदि तुमने किरपाण ना उतारी तो हथकड़ी लगानी पड़ेगी।

इसके बाद सिख युवक सोफे से उठकर अपने हाथ खुद ही पीछे कर लेता है। पुलिस अधिकारी अमृतधारी सिख युवक को हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले जाता है। इस वीडियो के वायरल होते ही सिख जगत में खासा रोष पाया जा रहा है। सिख संगतों द्वारा अमेरिकी पुलिस अफसर के इस तरह के व्यवहार को लेकर कड़ी निंदा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button