
जालंधर शहर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे भवनों पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है। आज सुबह नगर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश और सहायक कमिश्नर शिखा भगत से आदेश मिलते ही शहर के रिहायशी इलाके में बनाया शोरूम और एक दुकान को ताला जड़ कर उस पर सील लगा दी।

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की मार्केट फगवाड़ा गेट में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए रिहायशी इलाके में मकान की छत को तोड़कर बनाए जा रहे शोरूम को सील कर दिया। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि यह शोरूम बिना नक्शा पास करवाए और सीएलयू बदलवाए बिना बनाया जा रहा था। इसकी किसी ने नगर निगम कमिश्नर के पास शिकायत की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने बिल्डिंग ब्रांच को इसे सील करने के आदेश दिए थे।
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने आज सीलिंग की दूसरी कार्रवाई पुराने पासपोर्ट ऑफिस के पास की है। यहां पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने एमटीपी नीरज भट्टी और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दुबई मोटर्स के शोरूम को सील कर दिया है।