जालंधर CP के पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश-अपराधियों को नकेल डालो, नशा तस्करों की संपत्तियां अटैच करो

जालंधर / एस एस चाहल
जालंधर में क्राइम का ग्राफ बढ़ते ही पुलिस कमिश्नर (CP) कुलदीप चहल सख्त हो गए हैं। चहल ने पुलिस लाइन में शनिवार को कमिश्नरेट के तहत आते सभी थानों के प्रभारियों, ACP, DCP की मीटिंग बुलाई। मीटिंग का मुख्य एजेंडा शहर में क्राइम को खत्म करना था। उन्होंने मीटिंग के दौरान सख्त और साफ आदेश दिए कि शहर में अपराध और अपराधियों को नकेल डालो, नशा तस्करों की संपत्तियां अटैच करो।
उन्होंने कहा कि नशा और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति को सभी अधिकारी इम्प्लीमेन्ट करें। शहर के कुछ थानों के क्षेत्र में ड्रग पॉकेट हैं। ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर ने SHO को कहा कि इन्हें खत्म करना सभी की जिम्मेदारी है। ड्रग पॉकेट पर सख्त एक्शन लेकर एरिया ड्रग मुक्त बनाया जाए। शहर में अपराधियों पर सख्ती की जाए। नागरिकों को इंसाफ दिया जाए। सीपी ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चहल ने कहा कि शहर में ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों पर सख्ती की जाए। हेलमेट न पहनने वालों, प्रैशर हॉर्न बजाने वालों और ट्रिपलिंग करने वालों के चालान काटें जाएं। सड़कों पर लड़कियों-महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के साथ भी सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि जमानत पर छूट कर आने वाले अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए। उनका रूटीन चेक किया जाना चाहिए।
पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रूटीन चैकिंग के साथ-साथ शहर में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सरप्राइज नाके भी लगाए जाएं। शहर में रात के समय पुलिस PCR के साथ-साथ थानों का पुलिस स्टाफ थानों मे बैठने की बजा वह भी अपनी गश्त को बढ़ाए। NDPS के तहत प्रावधान के अनुसार नशे के मामले में पकड़े जाने वाले लोगों की संपत्तियां भी साथ में अटैच की जाएं और सुनिश्चित करें कि उन्हें सजा मिले।