India

तिहाड़ जेल में भगवंत मान और संजय सिंह से आज नहीं होगी केजरीवाल की मुलाकात, क्या है कारण

Kejriwal will not meet Bhagwant Maan and Sanjay Singh in Tihar Jail today, what is the reason?

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुलाकात नहीं हो पाएगी। जेल अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से यह मुलाकात फिलहाल के लिए कैंसिल कर दी है।

जल्द ही जेल प्रशासन मुलाकात के लिए नया टाइम बताएगा। दोनों नेताओं को आज जेल में बंद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात करनी थी। मान ने कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल प्रशासन से केजरीवाल से मिलने का समय मांगा था। केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

 

दिल्ली सीएम से मंगलवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके निजी सचिव बिभव कुमार ने तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, एक अप्रैल के बाद से यह केजरीवाल के साथ उनकी पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी। जेल नियमों के अनुसार, एक कैदी हफ्ते में दो बार आगंतुकों से आमने-सामने या वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिल सकता है। उन्हें बैठक से पहले ऐसे आगंतुकों के नाम बताने होते हैं।

Back to top button