अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति के घर के पास आकाश में एक छोटा सा विमान पहुंच गया. यह वह इलाका है जिसे नो फ्लाई जोन घोषित किया है. इस इलाके में विमान को देखे जाने के बाद बाइडेन और उनकी पत्नी को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. विमान के बारे में जांच की गई तो पता चला वह गलती से नो फ्लाई जोन में घुस आया था. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने का फैसला ऐतियात के तौर पर लिया गया था
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अनजान विमान को तुरंत नो फ्लाई जोन से बाहर निकाला गया. जांच में पता चला है कि विमान का पायलट फ्लाई गाडलाइन्स का पालन नहीं कर रहा था और वह सही रेडिया चैनल पर भी नहीं थी. जांच एजेंसी का कहना है कि विमान के पायलट से पूछताछ की जाएगी.
Advertisement

