
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर पर महाशिवरात्रि का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस वजह से मंदिर के बाहर बनी लाइनों में अव्यवस्था फैल गई. पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में मशक्कत करते रहे. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को लात-घूसे भी मारे. सोशल मीडिया में इसकी वीडियो वायरल हो रही है.