मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों के लिए आशाजनक करियर तैयार करने के मिशन के साथ इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हेल्थकेयर और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कई कोर्स प्रदान कर रहा है। महामारी के बाद इन स्नातक कोर्सेज की भारी माँग है।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ प्रमुख फोकस बन गई हैं। हम सभी जानते हैं कि पोषण बीमारियों की रोकथाम व जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए आधुनिक पोषण,आहार संबंधी व देखभाल संबंधी अपेक्षित ज्ञान को आत्मसात करना अनिवार्य हो गया है।
स्कूल ऑफ मेडिकल लैब साइंसेज में यहाँ बी.एससी., एम.एल.एस, बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी व बी.एससी. (एच) पोषण व आहार विज्ञान कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। 2023 सत्र के लिए इन कोर्सेज में सीट बुकिंग अभी प्रगति पर है और प्रवेश पूरी तरह से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं।
मेडिकल साइंस और माइक्रोबायोलॉजी का दायरा फार्मेसी, क्लिनिकल रिसर्च, डेयरी उद्योग, जल उद्योग और रासायनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देखा गया है। दूसरी ओर बी.एससी. (H) पोषण व आहार विज्ञान कोर्सेज में स्वास्थ्य देखभाल सलाहकार, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खाद्य विनिर्माण उद्योगों, समुदाय और सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, खेलों और सरकारी एजेंसियों के क्षेत्र में विशाल स्कोप है।