EducationPunjab

एस.डी. कॉलेजिएट सी. से. स्कूल गर्ल्स के मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट  के द्वारा “वैदिक मैथ” पर वर्कशॉप

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स के मैथेमेटिक्स  डिपार्टमेंट द्वारा ‘वैदिक मैथ’ पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गयाइस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक श्री मनोहर मेहता वक्ता थे।उन्होंने विद्यार्थियों को वैदिक गणित में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया। उन्होंने अवधारणाओं को और स्पष्ट करने के लिए कई उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि इन तकनीकों का उपयोग करके छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैंयह गतिविधि छात्रों के लिए उपयोगी साबित हुईअध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी एवं प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों एवम प्राचार्या प्रो(डॉ.) पूजा पराशर ने इस वर्कशॉप को विद्यार्थियों के लिए मूल्यवान बनाने के लिए श्री मेहता द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और साथ ही कॉलेजिएट ब्लॉक की प्रभारी श्रीमती सुषमा शर्मा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button