JalandharPunjab

कैंट में बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा है श्री गणपति उत्सव

जालंधर, एच एस चावला।

जालंधर कैंट में श्री गणपति उत्सव बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नं 10 तथा शिव मंदिर मोहल्ला न. 27 में सर्वप्रथम पूजा अर्चना करके नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर वासियों ने नत्मस्तक होकर श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शोभायात्रा में भक्तजनों ने संकीर्तन करते हुए खूब आनंद उठाया व गणपति बप्पा मोरया के जयघोष लगाते हुए सारे नगर का माहौल भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा के मार्ग में भक्तजनों ने पुष्प वर्षा करते हुए श्री गणपति महाराज जी का स्वागत किया व आरती उतारी। मंदिर परिसर में शोभायात्रा के आगमन पर श्री गणपति महाराज जी की मूर्ति की स्थापना की गई व भक्तजनों में प्रशाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री गणपति उत्सव सेवा मंडल के बोबी जिंदल , नीरज वत्स , रवि शर्मा , रिंकू सिंगला , नरेश कुमार , राहुल अग्रवाल , जतिन राजपूत , हिमांशु वत्स , दक्ष जिंदल , जयपाल गुप्ता , बिल्ला , मनु , जीवन कुमार , विपन जिंदल , रुचि जिंदल , स्वाति , रीना वत्स , श्रुति , ध्रुविका वत्स , रमा शर्मा , रवि शर्मा , मधुसुदन शर्मा तथा शिव मंदिर के दीपक गुप्ता , मनीष बंसल , प्रदीप गुप्ता , जगमोहन सिंह जोगा , राजन सचदेवा , राकेश कश्यप सहित भारी संख्या में महिलाएं व भक्तजन उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button