
आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में रविवार को डॉक्टर के एक क्लिनिक में भीषण आग लग गई। आग लगने से डॉक्टर और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी है।
पुलिस इंस्पेक्टर आरोहन राव ने बताया कि डॉक्टर के घर के फर्स्ट फ्लोर पर रविवार तड़के 3-4 बजे आग लगी। उसके बाद धीरे-धीरे आग फैलती चली गई। यह घटना तिरुपति जिले के रेनीगुंटा एरिया में हुई है।