IndiaEntertainment

जर्मनी के राजदूत का देसी अंदाज, नई कार में बांधी नींबू-मिर्ची, फोड़ा नारियल; देखें VIDEO

Country style of German ambassador, lemon-chili tied in new car, boiled coconut;

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एकरमैन भारतीय परंपराओं और संस्कृति की भी तारीफ करते रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जर्मनी के राजदूत ने अपने ऑफिस के लिए नई इलेक्ट्रिक कार ली है। इस नई चमचमाती बीएमडब्ल्यू कार में बैठने से पहले एकरमैन ने इसमें ‘नींबू-मिर्ची’ बांधी और फिर नारियल भी फोड़ा। उनका यही वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है।

देखें वीडियो

जर्मन राजदूत का यह वीडियो उनके ऑफिस के बाहर शूट किया गया है। इस वीडियो में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का उद्घाटन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सबसे पहले वो कार के ऊपर लगा कवर हटाते हैं फिर उसमें जर्मनी का राष्ट्रीय ध्वज लगाते हैं। इसके बाद वो ‘नींबू-मिर्ची’ को कार के रियर व्यू मिरर के चारों तरफ लपेट देते हैं। इसके बाद जर्मन राजदूत एक नारियल भी फोड़ते हैं। डिप्लोमैटिक ब्लू नंबर प्लेट पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर 27 CD1 लिखा दिख रहा है।

 

 

क्या बोले एकरमैन

फिलिप एकरमैन ने इस अवसर पर कहा, “जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। सर्दियों के समय में पर्यावरण प्रदूषण काफी ज्यादा हो जाता है। इसलिए मुझे लगा कि हमें पॉल्यूशन को कम करने में योगदान देना चाहिए। मैं एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहता था। मैंने इसके लिए अपने हेडक्वार्टर में बात की थी। थोड़े ही दिन बाद मेरी मांग को स्वीकार कर लिया गया। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो प्रदूषण कम करती है।”

Back to top button