JalandharPunjab

जालंधर कैंट में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व , 50 हजार से अधिक लोगों ने की शिरकत

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

श्री रामलीला कमेटी जालंधर छावनी की ओर से बदी पर नेकी की जीत दशहरा पर्व कैंट की दशहरा ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में 50 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की।

इस समारोह ने राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल व लवली ग्रुप की चांसलर रश्मि मित्तल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा आम आदमी पार्टी सपोर्ट विंग पंजाब के अध्यक्ष ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, सीनियर कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह रायपुर, समाज सेवक महेश गुप्ता, कैंट बोर्ड के सीईओ रामस्वरूप, डा. शालिनी पाल, कथा वाचक स्वामी पुनीत पाठक जी विशेष रूप में उपस्थित हुए।

कमेटी के सदस्यों द्वारा की गई अथाह मेहनत रंग लाई, जिसके चलते लोगों के बैठने की व्यवस्था बड़े ही सुंदर रूप में की गई। लोगों को कोई परेशानी व दिक्कत न हो, इसलिए कमेटी द्वारा पंडाल में अलग अलग ब्लॉक बनाये गये, जिसके चलते लोगों ने अपना स्थान ग्रहण करके इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। भारी तादाद में उमड़ी भीड़ के बीच दशहरा महोत्सव रात लगभग 9.00 बजे तक चला। इस समारोह में मैडम राजवीर कौर व मैडम ऊमा द्वारा करवाई गई तैयारी के चलते संतूर स्कूल के बच्चों ने रामायण पर प्रसंग प्रस्तुत किए , जिसकी लोगों ने खूब सराहना की।

कमेटी की ओर से बनाये गये LED रोशनी वाले रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतले व तीन मंजिला लंका अपना अलग ही जलवा बिखेर रहे थे। दिल्ली से आए बच्चे ग्रुप द्वारा नाशिक बैंड, डांडिया, राजस्थानी नृत्य आदि पेश किए गए। कमिश्मरेट पुलिस के DCP जसकरन जीत सिंह तेजा, ACP कैंट बबनदीप सिंह, SHO कैंट राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किये गये, जिसके चलते सारे समारोह में ला एंड आर्डर व डिसिप्लिन को कायम रखा गया।

रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतलों व लंका दहन के उपरांत कमेटी के सदस्यों द्वारा श्री राम प्रभु की महाआरती की गई। उपरांत प्रभु श्री राम , माता सीता , लक्ष्मण , हनुमान सहित अन्य स्वरूप नगर की परिक्रमा करते हुए गगन पैलस में पहुँचे, जहां एक नूर वैलफेयर सोसायटी, जालंधर कैंट की ओर से सभी नगर वासियों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसे ग्रहण करके सभी ने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर कमेटी के प्रधान कनिष्क अग्रवाल, महासचिव तरुण गर्ग, कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, प्रैस इंचार्ज रमन जिंदल, प्रिंसिपल कीर्ति भूषण मेहता, पुनीत भारती शुक्ला, समाज सेवक शिवम शर्मा, चेतन गर्ग, अमित जैन, अजय कुमार, राजिंदर बांसल, ओम प्रकाश शर्मा, प्रद्युमन मित्तल, विनय गुप्ता, शिव दर्शन अब्बी, राम अवतार अग्रवाल, मनीषा जैन, प्रेम करीर, मधुसूदन शर्मा, भूषण अग्रवाल भूषी, संजीव गोयल बिट्टू, रमन मित्तल, गगन कपूर, अरुण शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, दीपक सहगल, प्रिंसिपल अनूप वत्स, अंशुल गुप्ता रिक्की, अमित शर्मा, चेतन शर्मा,  राजेश भारद्वाज, घनश्याम गोयल, चरणजीत सिंह चड्डा, विजय गोयल, मोहित शर्मा, हनी शर्मा, सुमित रानू, शुभम गर्ग, हैप्पी सिंह, राहुल अग्रवाल, दविंदर शर्मा, मोंटू सभरवाल, बावा मोहिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह टीटू , अमरजीत सिंह साहनी, गुरविंदर सिंह लांबा, बलजीत सिंह टिंका, प्रदीप कुमार चीकू, हरजीत सिंह पप्पू, जसप्रीत सिंह राजा, दविंदर सिंह लांबा, अवतार सिंह महाजन, नरिंदरप्रीत सिंह, हैपी सिंह सहित भारी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button