
श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रवेशोत्सव को लेकर 25 नवंबर को पंजाब के हर जिले में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने नगर कीर्तन का रूट जारी कर दिया है। ये रूट प्लान सुबह 9 बजे से लागू होकर रात 10 बजे तक रहेगा।
यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, मंडी फतरगंज रोड, गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, भगवान वाल्मिकी गेट, ज्योति चौक (श्री राम चौक), रैनक बाजार, मिलाप चौक की तरफ से होता हुआ गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में पहुंचकर समाप्त होगा।