जालंधर के तहसील परिसर में आज उस वक्त हंगामा हो गया, जब एजेंट की काम करने वाले भाजपा नेता गौरव लूथरा की युवकों ने सरेआम जमकर धुनाई कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि तहसील में लूथरा की जब पिटाई हो रही थी तो उन्हें छुड़ाने भी कोई नहीं गया।
पता चला है कि युवक जिन्होंने भाजपा नेता कम एजेंट लूथरा को लात-घूसों से पीटा, वह कोई अपना काम करवाने तहसील में आए थे। किसी बात को लेकर लूथरा और युवकों में विवाद हो गया। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक जा पहुंची। युवकों ने लूथरा को उनके बूथ कम ऑफिस से बाहर निकाल लिया और सड़क पर पिटाई शुरू कर दी।