Jalandhar

जालंधर पुलिस कमिश्नर ने 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी

जालंधर में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। जिसमें जालंधर से आने-जाने वाली यात्री बसों/वाहनों के लिए स्टेडियम और बस स्टैंड के साथ लगते मार्गों को डायवर्ट किया गया है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की तय की गई है ताकि शहर में कहीं जाम न लगे।

ट्रैफिक पुलिस का रूट प्लान।

सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रूट डायवर्ट
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। बस अड्डे से नकोदर-शाहकोट की तरफ आने-जाने वाले वाहन कूल रोड चौक के अर्बन एस्टेट, सीटी इंस्टीट्यूट, प्रतापपुरा होकर जाएंगे। वडाला चौक और गुरु रविदास चौक से वाहनों में आने-जाने की पूरी मनाही रहेगी।

जालंधर शहर से कपूरथला की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए वाया करतारपुर वाला रूट तय किया गया है। बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहन पीएपी चौक से होकर करतारपुर और फिर वहां से कपूरथला के लिए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आने वालों के लिए सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक के दोनों तरफ, मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक दोनों तरफ, स्टेडियम की बैक साइड पर टैंकी वाली गली में और सिटी अस्पताल से एपीजे स्कूल की तरफ दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

 

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button