
जालंधर हाईवे पर फगवाड़ा के पास चाचोकी में एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार परिवार इस घटना में बाल-बाल बच गया। कार में जलने की स्मैल आने पर चालक ने गाड़ी हाइवे किनारे पर रोक ली। कार से धुआं निकलते देख उसने परिवार को नीचे उतारा। परिवार के कार से निकलने की ही देर थी कि पीछे से कार को आग की लपटों ने घेर लिया।
गाड़ी मालिक लखविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में लुधियाना से टांडा की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में गाड़ी एकदम से गर्म होने लगी। गर्म होने का कारण समझ नहीं आया। कार में जलने की स्मैल भी आ रही थी। उन्होंने कहा कि गाड़ी का तो नुकसान हो गया है, लेकिन गाड़ी में सवार सब लोग सुरक्षित हैं।