Jalandhar

जालंधर में दिन चढ़ते ही नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई अग्रवाल ढाबे की इमारत सील, देखे विडीओ

As soon as the day dawned in Jalandhar, the Municipal Corporation team took major action and sealed the building of Agarwal Dhaba, watch video.

जालंधर में दिन चढ़ते ही नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई अग्रवाल ढाबे की इमारत सील
, जालंधर में दिन चढ़ते ही नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने कूल रोड स्थिति अग्रवाल ढाबे की इमारत को सील कर दिया है। इसी इमारत की तीसरी मंजिल पर अवैध रूप से डल रहे लैंटर को रविवार शाम को रोका गया था।

जानकारी के मुताबिक अग्रवाल ढाबे के मालिकों ने साल 2016 में दो और साल 2021 में तीन पोर्शन का कमर्शियल नक्शा पास करवाया गया था। इसमें चालाकी ये की गई कि कुछ हिस्से का चेंज आफ लैंड यूज (CLU) भी नहीं करवाया गया। जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया गया।

बिल्डिंग बायलाज के खिलाफ जाकर अग्रवाल ढाबे के मालिक ने सभी तीनों नक्शों के विपरीत तीनों इमारतों को क्लब कर लिया, जो बायलाय का सरासर उल्लंघन था। इसकी शिकायत भी नगर निगम के कमिश्नर के पास पहुंची थी, जिसके बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और इंस्पैटर नरिंदर मिड्डा ने 12 फरवरी को भी काम रोका था।

नगर निगम के एटीपी और इंस्पैक्टर द्वारा 12 फरवरी को काम रोकने के बाद भी अग्रवाल ढाबे के मालिकों ने काम बंद नहीं करवाया। अग्रवाल ढाबे के मालिकों ने अपना धौंस दिखाते हुए काम चालू रखा। क्लब की गई नाजायज इमारत पर तीसरी मंजिल बनाई जा रही थी, जिसे रविवार को भी नगर निगम की टीम ने फिर से रोका था।

बावजूद इसके अग्रवाल ढाबे के मालिक काम नहीं रोक रहे थे। इसके बाद नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर सोमवार को सुबह एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और इंस्पैक्टर नरिंदर मिड्डा की टीम ने अग्रवाल ढाबे की इस इमारत को सील कर दिया।

Back to top button