Jalandhar

जालंधर में पैसे न देने पर व्यक्ति को कीया किडनैपिंग: फाइनेंस कंपनी के 7 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

जालंधर में 1.50 लाख रुपए न देने पर फाइनेंस कंपनी के 7 रिकवरी एजेंटों ने व्यक्ति को किडनैप कर लिया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। वहीं कर्मचारी जिसको उठाकर ले गए थे उसका नाम अमरीक सिंह है। रामामंडी में हुई किडनैपिंग की घटना को पुलिस ने डेढ़ घंटे में सुलझा लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान अर्शदीप पुत्र बलविंदर सिंह, गुरमीत कौर पत्नी जोगिंदर सिंह दोनों निवासी सठियाला, ब्यास, बलजीत पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जंडियाला, अमृतसर, मनप्रीत पुत्र जगतार निवासी बल सरा, ब्यास, अमृतपाल पुत्र हरपाल सिंह, अर्शदीप पुत्र जागीर सिंह दोनों निवासी पत्ती ढाब बेहड़ा (अमृतसर) और इनके साथी नवांशहर के बहराम निवासी हरविंदर पुत्र नरिंदर सिंह के रूप में हुई है। सभी ब्यास की डांगा फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट हैं।

अमरीक की पत्नी हरजीत कौर ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसका पति दोपहर को खाना खाने के बाद गली में टहल रहा था। इतने में एक टोयटा कोरोला कार नंबर PB-17A-5606 आई उसमें से 5 लोग उतरे। उन्होंने अमरीक सिंह को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद 2 लोग बाइक पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने हवा में देसी कट्‌टा लहराया और अमरीक को कार में डालकर ले गए।

शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी। रामामंडी में ढिलवां चौक के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी तो वहां पर PB-17A-5606 कार को रोका। इसके बाद वहीं मौके पर कार में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button