
जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज की जंयती धूमधाम से मनाई जा रही है। जयंती के उपलक्ष्य में ही चार फरवरी को शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है। जिला प्रशासन ने चार फरवरी को शोभायात्रा के मद्देनजर छुट्टी का ऐलान किया है।
डिप्टी कमिश्नर जालंधर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि चार फरवरी को जालंधर के सभी शिक्षण संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।

डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने छुट्टी का फैसला विशाल शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक समस्या और लोगों की श्री गुरु रविदास महाराज से जुड़ी आस्था को देखते हुए लिया गया है। शोभायात्रा को देखते हुए शहर में लोगों को धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर शहर में मीट की दुकानें और शराब के ठेके भी बंद रहेंगी।