JalandharPunjab

जालंधर रेलवे स्टेशन के बाहर सूटकेस में से मिला युवक का शव

जालंधर, एच एस चावला।

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर एक लाल सूटकेस में से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक राहगीर ने इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को दी और जब सूटकेस खोला गया उसमें से एक युवक का शव मिला। इस बारे में जानकारी देते हुए ACP जीआरपी ओम प्रकाश ने बताया कि एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टेशन के बाहर पार्क में सूटकेस रखकर स्टेशन के भीतर होकर बाहर चला गया। आरपीएफ पुलिस और जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला एक 35 वर्षीय व्यक्ति द्वारा इस शव को वहां छोड़कर स्टेशन के भीतर से बाहर निकल गया। वहीं इस घटना के बारे में राहगीर राजू पाल ने बताया कि पहले तो उसे सूटकेस में लगा कि कपड़ों का कोई सूट के यहां छोड़ गया है लेकिन जब उसे खोलकर देखा तो उसमें शव मिला और जिसे देखकर वह डर गया तो इसकी सूचना उसने तुरंत आरपीएफ पुलिस को दी। सूटकेस थोड़ा सा खुला हुआ था, जिससे युवक का शव का पैर नजर आ रहा था। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button