जालंधर / सीमा शर्मा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की भगवंत सरकार की घेराबंदी की है। जालंधर के आदमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि जो उन्होंने 109 करोड़ रुपए भोगपुर शुगर मिल को गन्ना स्टोरेज शैड टरबाइन वगैरह के लिए दिया था वह कहां पर गया। उसे कहां खर्च किया गया।
कैप्टन ने कहा कि किसान अपना गन्ना लेकर कहां पर जाएंगे। अगली फसल के लिए खेतों से सीजन में समय पर गन्ने की कटाई भी जरूरी है, लेकिन कटाई के बाद भी किसानों को गन्ना मिल में पहुंचाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।