IndiaHealth

प्रेमी के साथ अवैध संबंध बना रही बहू को ससुर ने रंगेहाथ पकड़ा, खुल गया ये राज

राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को पुलिस (Poilice) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर महीनों तक परिवार को गुमराह भी किया।

पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद भी जब गुम हुए शख्स का पता नहीं चल सका तो परिवार भी परेशान हो गया। इस बीच मामले में नया मोड़ तब आया जब ससुर को बहू की कारिस्तानी पता चली।

ससुर ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

दरअसल पिछले महीने हरिप्रसाद शर्मा रोजाना की तरह अपने घर में रात को सो रहे थे कि उन्हें कुछ शक सा हुआ। वह उठकर आए तो देखा बहू अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही है और आपत्तिजनक हालत में है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी महिला ने अपना गुनाह कूबल कर लिया और कहा कि उसी ने अपने पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर की और फिर रात को शव नहर में फेंक दिया।

पति ने पकड़ा तो कर दी हत्या

खबर के मुताबिक, पवन शर्मा की शादी 2015 में कानपुर की रहने वाली रीमा से हुई और बाद में दो बेटे भी हुए। लेकिन इसी दौरान रीमा को पड़ोसी भोला से इश्क हो गया। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी तो अवैध संबंध भी बन गए। इसी साल 29 मई को भोला और रीमा रात को अवैध संबंध बना रहे थे तो पति पवन जाग गया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद भोला और रीमा ने मिलकर पवन की हत्या कर दी शव को नहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने रीमा और भोला दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button