IndiaVideoWorld

बड़ा हादसा> घरों के ऊपर गिरा विमान, मकानों में लगी आग, कई लोगों की हुई मौत; Video Viral

Big accident> plane fell on top of houses, many people died;

अमेरिका के पोर्टलैंड में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पोर्टलैंड के पूर्वी इलाके में शनिवार सुबह एक छोटा विमान कई मकानों से टकरा गया। वहीं विमान के टकराने से कई घरों में आग भी लग गई।

वाघा बॉर्डर पर सेना के सामने पाकिस्तानी घुसपैठ? ये Video कर देगा हैरान

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में दो लोग सवार थे और कम से कम एक निवासी लापता है। घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मकान में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, जबकि आसपास के घरों से काला धुआं निकलता नजर आ रहा है।

ਪੰਜਾਬ ‘ਚ ਲੋਕ ਸੰਪਰਕ ਵਿਭਾਗ ‘ਚ 15 ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੇ ਤਬਾਦਲੇ, ਹਾਕਮ ਥਾਪਰ ਬਣੇ DPRO ਜਲੰਧਰ

ग्रेशम के दमकल विभाग के प्रमुख स्कॉट लुइस ने बताया कि आग कम से कम चार मकानों में फैल गई, जिसके कारण छह परिवार विस्थापित हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो लोगों का इलाज किया गया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि ये लोग कैसे घायल हुए और उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं। संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान दोहरे इंजन वाले ‘सेसना 421सी’ के रूप में की है। उसने बताया कि यह विमान पोर्टलैंड से पूर्व की ओर लगभग 30 मिनट की दूरी पर स्थित ट्राउटडेल हवाई अड्डे के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

 

 

कई हिस्सों में टूटा विमान

मल्टनोमा काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, विमान के नीचे गिरने से एक खंभा और बिजली के तार टूट गए, जिससे पास के एक खेत में आग लग गई। फेयरव्यू शहर के आवासीय क्षेत्र में मकानों से टकराने के बाद विमान के कई हिस्से हो गए। इस क्षेत्र में करीब 10,000 लोग रहते हैं।

Back to top button