Entertainment

बम की तरह फट सकता है आपका मोबाइल! भूलकर भी ना करें ये गलतियां…!

मोबाइल पर गर्मी के मौसम में फोन पर बात करना, मैसेज करना काफी मुश्किल हो जाता है।

कई परिस्थितियों में यह खतरनाक भी हो सकता है। गर्मी में अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे फोन अधिक गर्म ना हो। ज्यादा गर्म होने की वजह से उसमें ब्लास्ट हो सकता है।

सीधे धूप में ना रखें फोन
जैसे हम गर्मी से बचने के लिए छाया ढूंढते हैं, उसी तरह आपके फोन को भी गर्मी से बचाना चाहिए। मोबाइल को कभी भी सीधे धूप में ना छोड़े क्योंकि सूरज की रोशनी इसे बहुत तेजी से गर्म कर सकती है। अगर आप घर पर भी हैं तो कोशिश करें फोन को किसी ठंडी जगह रखें, जहां सूरज की सीधी रोशनी ना पड़ रही हो।

मोबाइल कवर
मोबाइल कवर हमारे फोन को सिक्योर करता है। ठंड में इसको सबसे बेस्ट माना जाता है लेकिन गर्मी में इसको थोड़ा सतर्कता से इस्तेमाल करें। जब आप घर या ऑफिस में फोन का इस्तेमाल कर रहे हों तो कवर को निकाल दें क्योंकि मोबाइल कवर की वजह से भी मोबाइल गर्म हो जाता है और गर्म फोन का पैक रहना खतरनाक साबित हो सकता है।

 smartphone Blast reasonsब्राइटनेस
हर मोबाइल में ऑटो ब्राइटनेस का फीचर होता है। लेकिन ज्यादातर लोग इसकी ब्राइटनेस को बढ़ाकर रखते हैं। वहीं ऑटो मोड़ में फोन की ब्राइटनेस अपने आप से सेट हो जाती है। ज्यादा ब्राइटनेस से तेज धूप में स्क्रीन चमकने लगती है तो अंधेरे में आंखें मिचमिचाने से बचाती है। इसके अलावा ये बैटरी पर भी असर डालती है। अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस को जितना हो सके कम करें। यह कम बैटरी का उपयोग करेगा, जिससे डिवाइस कम गर्म होगा।

फोन से लें ब्रेक
लगातार ज्यादा देर तक फोन चलाने से वह गर्म हो जाता है। गर्मी में अगर फोन ज्यादा गर्म हुआ तो फटने की संभावना ज्यादा हो जाती है। यदि फोन आपके काम नहीं आ रहा है तो उसे थोड़ी देर के लिए एयरप्लेन मॉड में डाल दें।

फास्ट चार्जिंग को स्लो कीजिए
आजकल स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का विकल्प आ रहा है। कोई फोन 10 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो रहा तो कोई आधे घंटे में 90 प्रतिशत। वैसे फास्ट चार्जिंग को लेकर टेक एक्सपर्ट में दो मत हैं। कुछ लोग इसको अच्छा मानते हैं और कुछ बुरा। लेकिन बुरा मानने वालों की तादाद ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button